Former Guide

श्री रतन गम्भीर जी का देहावसान विगत 17 अप्रैल को ह्रदयगति अवरुद्ध होने से हो गया वे कोरोना संक्रमित भी थे ।

श्री रतन गम्भीर यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है, विशेषकर कराते विधा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर । वे
मध्य प्रदेश कराते संघ के महासचिव रहे हैं एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षक थे श्री गम्भीर द्वारा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी तैयार किए गये। अंतर्राष्ट्रीय खेलों के तहत भारतीय कराते दल के प्रमुख कोच के रूप में नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

उनकी शिक्षा दीक्षा रायपुर में हुई थी उनके पिता स्व. श्री प्राणनाथ गम्भीर शासकीय सेवा में लेबर कमिश्नर थे इस कारण उनका हर तीन वर्ष में तबादला होता रहा किन्तु जबलपुर स्थानांतरण के बाद वे स्थाई रूप से यहीं बस गये ।

श्री रतन गम्भीर ने रायपुर में शिक्षा के दौरान ही कराते के कोच स्व. दीपक ठाकुर (ब्लेक बेल्ट) से विधिवत प्रशिक्षण लेकर शितोरयू कराते डो में ब्राउन बेल्ट उत्तीर्ण कर लिया था ।

जबलपुर में भी कुछ समय गुजुकान कराते डो के श्री दीपक संघी से जुड़ना हुआ अंततः रायपुर से दीपक ठाकुर के ही प्रशिक्षित इन्कम टैक्स विभाग में स्थानांतरित होकर आये श्री ओमप्रकाश शर्मा से विधिवत प्रशिक्षण लेने लगे ।

श्री रतन गम्भीर जी का जन्म 07/01/1965 को कानपुर में हुआ था एवं शिक्षा संत आलॉसीस कॉलेज से हुई उनकी ऊंचाई कम थी लेकिन कद उंचा था, सुगठित बलिष्ट शरीर और चेहरे पर तेज रहा करता था उन्हे हिन्दी अंग्रेजी और पंजाबी भाषा पर अधिकार था, वे अनुशासन के प्रति बहुत सख्त थे किन्तु ह्रदय से कोमल भी और धर्म परायण भी इसलिए राधास्वामी सत्संग से पूरी तरह जुड़े रहे।

दो भाईयों में छोटे भाई श्री राजेश गम्भीर भारतीय जीवन बीमा निगम में उच्च पद पर हैं, श्री रतन जी का विवाह दिल्ली में प्रिया जी से हुआ था उन्हे एक बेटी आकृति है जो वकालत के पेशे में है। वे सामान्य मध्यम परिवार के थे कराते प्रशिक्षक के साथ साथ केबल ऑपरेटर का कार्य भी करते थे।

श्री रतन गम्भीर जी सामाज सेवा से भी जुड़े रहे भूकम्प और सुनामी और कोरोना महामारी इत्यादि दैवीय प्रकोप में उन्होंने आगे बढकर काम किया ।
वे राष्ट्र के प्रति अति संवेदनशील थे किन्तु राजनीति से प्रथक उन्हें भारतीय वेद, विज्ञान, परम्परा, संस्कृति और प्रचीन इतिहास में बहुत रुचि थी । वे भारतीय दर्शन, कला साहित्य, गायन, नृत्य और चित्रकारी के बहुत हिमायती थे।

उनके अप्रत्याशित और अनपेक्षित निधन से जबलपुर ही नहीं वरन सम्पूर्ण मध्य प्रदेश स्तब्ध और हतप्रभ है ये बहुत ही अपूर्णीय क्षति है ऐसे अच्छे लोग बिरले ही मिलते हैं, ईश्वरीय विधान के आगे हम नतमस्तक हैं ईश्वर से प्रार्थना है कि देवलोक गमन उस पवित्र दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में चिर शांति पूर्वक स्थान दें और उनके परिजनों रिश्तेदारों सहयोगीयों और मित्रों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे

श्री रतन गम्भीर जी के अथक प्रयासों से वर्ष 2000 में जबलपुर के रानीताल में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर में कराते विधा का ट्रेनिंग सेंटर चालू किया गया।

श्री गम्भीर जी को राइट टाउन स्टेडीयम में एक छोटा सा हॉल ट्रेनिंग कराने के लिए दिया गया जो उस समय काफ़ी जर्जर स्तिथि में था परंतु गम्भीर जी के प्रयासों से आज वही छोटे से हॉल में प्रशिक्षण करते हुए कई बच्चे अधिकृत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 150 पदकों से अधिक जीत चुके हैं। और अनाधिकृति प्रतियोगिताओं में यह संख्या 700 से अधिक है। श्री गम्भीर के प्रयासों के साथ साथ भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक श्री आर.एस. मेहरोलिया जी, प्रशाशक श्री ठाकरान जी, प्रशासक श्री चौहान जी एवं वर्तमान साई सेंटर इनचार्ज श्री कुलदीप सिंग बरार के द्वारा भी कराते को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। श्री रतन गम्भीर की अपने खेल और प्रशिक्षण के प्रति प्रेम और कर्मठता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है की उन्हें पिछले ड़ेढ साल से अधिक समय से तनख़्वाह ना मिलने के बावजूद उनके द्वारा ईमानदारी से प्रशिक्षण का कार्य किया गया। उनके द्वारा प्रशिक्षित 5 विक्रम अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी शबा खान, जागृति पटेल, रीना सिंधिया, गौरव सिंधिया, अंकित सोनकर हैं।मध्य प्रदेश कराते ने अपना स्वर्णिम युग श्री रतन गम्भीर के मार्गदर्शन में ही देखा मध्य प्रदेश कराते वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2017 तक लगातार अधिकृत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पीयन रहा।

श्री गम्भीर से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने साउथ एशियन, एशियन चैम्पीयन्शिप,कॉमन वेल्थ चैम्पीयन्शिप में पदक प्राप्त किए और एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैम्पीयन्शिप में भारत की ओर से भागीदारी की।
श्री रतन गम्भीर जी का इस तरह जाना कराते जगत के लिये बहुत बड़ी हानि है जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती ऐसे व्यक्तित्व को मेरा कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏

💐
ॐ शान्ति शान्ति शान्ति:
💐
<div id=”fb-root”></div>
<script async=”” defer=”” crossorigin=”anonymous” src=”https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&amp;version=v10.0″ nonce=”aaPVZYT9″><!– //–></script>
<div class=”fb-comments” data-href=”https://mpkarateassociation.com/team/shri-ratan-gambhir/” data-width=”” data-numposts=”10″></div>